logo

राजस्थान सहायक अध्यापको ने न्युक्ति समस्या को लेकर निदेशक शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन दिया

बीकानेर
बीकानेर में निदेशक कान्हा राम जी और राजेश जी से सहायक अध्यापकों की न्युक्ति को लेकर बात हुई ।अध्यापकों ने वेरिफिकेशन और न्युक्ति में हो रही देरी को लेकर रोष जताया।
वहीं निदेशक महोदय ने अध्यापकों की न्युक्ति जल्दी ही करवाने की बात कही।

निदेशक कान्हा राम जी के अनुसार टीम भिवानी जा चुकी हैं अभी बोर्ड से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स पर सहमति नहीं बनी है पेमेंट का मसला हल हो चुका है वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है तथा वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद 7 दिन का समय ज्वाइनिंग ऑर्डर जारी होने में लग सकता है ज्वाइनिंग ऑर्डर जारी होने के बाद ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स डीईओ ऑफिस भेज दिए जायेंगे जिसमे 3 से 4 दिन का समय लग सकता है यानी कुल मिला कर 20 तक डीईओ ऑफिस भेज देने की संभावना कान्हा राम जी ने जताई है।
आचार सहिता पर कान्हा राम जी ने सिर्फ इतना बोला है मुझे कर्मचारियों की जरूरत है आपको घबराने की जरूरत नही है।

राजेश जी के अनुसार टीम भिवानी जा चुकी हैं अभी बोर्ड से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स पर सहमति नहीं बनी है पेमेंट का मसला हल हो चुका है । ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स अभी निदेशालय में है सिर्फ कॉपी भेजी गई हैं।
टीम लगातार सेक्रेटरी ज्योति मित्तल से बातचीत कर रही है जल्दी से जल्दी वेरिफिकेशन करवाने का काम करेंगे तथा वही टीम cblu यूनिवर्सिटी में भी वेरिफिकेशन के लिए पहुंच चुकी है।
20 अक्टूबर तक डॉक्यूमेंट्स डीईओ ऑफिस भेज दूंगा ये राजेश जी ने कहा है।
आचार सहिता के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा की आपको बार बार निदेशालय आने की जरूरत नही है आपसे ज्यादा जल्दी हमे है जो हम हर हाल में पूरी करेंगे ।

उन्होंने कहा की आपकी एक साल आपके ज्वाइनिंग ऑर्डर जारी होने की तिथि से गिनी जायेंगी।

35
11884 views
  
1 shares